जैसलमेर जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर बरमसर फांटा पर चाय की दुकान (केबिन) पर करंट से हुए शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग लगने से केबिन में रखा गैस सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ फट गया। इससे केबिन के परखच्चे उड़ गए वहीं आग निकट की दुकान तक फैल गई। बाद में निकटवर्ती बीएसएफ बटालियन के जवानों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया।
पुलिस ने बताया कि बरमसर फांटा पर स्थित चाय के एक केबिन में बिजली के तार में हुए शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग ने वहां रखे गैस सिलेंडर को अपनी चपेट में ले लिया। इस कारण आग तेजी से फैली। आग की चपेट में आने से गैस सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ फट पड़ा। जोरदार धमाके से क्षेत्र के लोगों ने दहशत फैल गई। बम विस्फोट की आशंका से लोग दूर भाग खड़े हुए। धमाके की आवाज सुन निकट ही स्थित बीएसएफ की बटालियन मुख्यालय से कुछ जवान व अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने अपने स्तर पर राहत कार्य शुरू कर आग पर काबू पाया। हालांकि तेजी से फैली आग ने निकट स्थित एक अन्य दुकान को अपनी चपेट में ले लिया, लेकिन बीएसएफ के जवानों ने इसे और अधिक फैलने से रोक दिया। इस कारण बड़ा हादसा टल गया।