चाय के केबिन में आग से गैस सिलेंडर फटा, बीएसएफ के जवानों ने बुझाई आग

जैसलमेर जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर बरमसर फांटा पर चाय की दुकान (केबिन) पर करंट से हुए शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग लगने से केबिन में रखा गैस सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ फट गया। इससे केबिन के परखच्चे उड़ गए वहीं आग निकट की दुकान तक फैल गई। बाद में निकटवर्ती बीएसएफ बटालियन के जवानों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया।  



पुलिस ने बताया कि बरमसर फांटा पर स्थित चाय के एक केबिन में बिजली के तार में हुए शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग ने वहां रखे गैस सिलेंडर को अपनी चपेट में ले लिया। इस कारण आग तेजी से फैली। आग की चपेट में आने से गैस सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ फट पड़ा। जोरदार धमाके से क्षेत्र के लोगों ने दहशत फैल गई। बम विस्फोट की आशंका से लोग दूर भाग खड़े हुए। धमाके की आवाज सुन निकट ही स्थित बीएसएफ की बटालियन मुख्यालय से कुछ जवान व अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने अपने स्तर पर राहत कार्य शुरू कर आग पर काबू पाया। हालांकि तेजी से फैली आग ने निकट स्थित एक अन्य दुकान को अपनी चपेट में ले लिया, लेकिन बीएसएफ के जवानों ने इसे और अधिक फैलने से रोक दिया। इस कारण बड़ा हादसा टल गया।


Popular posts
42 हजार 322 लोगों की मौत: अमेरिका में यह आंकड़ा 4 हजार के पार; इटली, फ्रांस और स्पेन में एक दिन में 2 हजार लोगों ने जान गंवाई
Image
यहां ऐप के जरिए लोग डॉक्टर के संपर्क में, कोरोना का शक होने पर मेडिकल टीम घर पहुंच रही
कोर्ट ने केंद्र से कहा- कोरोना से ज्यादा जानें तो दहशत ले लेगी, मजदूरों को समझाने के लिए भजन-कीर्तन करना पड़े तो वो भी करिए
एयरफोर्स की महिला पायलट से छेड़छाड़, ऑफिसर मैस में घुसकर खुद को बचाया
मरकज में शामिल तेलंगाना-आंध्र के हजारों लोगों की तलाश तेज, यूपी में 95% लोग ट्रेस, एमपी में 11 क्वारैंटाइन, राजस्थान ने भी लिस्ट मांगी
Image