एयरफोर्स की महिला पायलट से छेड़छाड़, ऑफिसर मैस में घुसकर खुद को बचाया

 यहां एयरफोर्स की फ्लाइट लेफ्टिनेंट के साथ कुछ युवकों ने छेड़छाड़ की। पीछा कर रहे युवकों से बचने के लिए महिला पायलट फोर्स की ऑफिसर मैस में घुसकर खुद को बचाया। इसके बाद एयरफोर्स के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। एयरफोर्स अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस सक्रिय हुई तब तक सभी युवक वहां से भाग निकले। फ्लाइट लेफ्टिनेंट जोधपुर में हेलिकॉप्टर पायलट है। पुलिस ने रविवार शाम एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। 



सैन्य सूत्रों का कहना है कि महिला जोधपुर एयर बेस पर बतौर फ्लाइट ऑफिसर तैनात है। शनिवार रात वह शिकारगढ़ क्षेत्र के आर्मी एरिया में रहने वाली अपनी एक मित्र से मिलने गई। रात को वापसी में अपनी स्कूटी पर लौट रही ऑफिसर का कुछ युवकों ने पीछा करना शुरू कर दिया। शिकारगढ़ से रातानाडा तक के पूरे रास्ते वे उस पर भद्दे कमेंट करते रहे। रातानाडा चौराहे पर महिला पायलट ने युवकों से पीछा छुड़ाने के लिए थोड़ी देर तक एक दुकान में शॉपिंग की। बाहर निकलते ही वे युवक एक बार फिर आ गए और उन्होंने छेड़छाड़ शुरू कर दी। इस पर महिला पायलट ने अपनी एक्टिवा को तेज गति के साथ भगा कर रातानाडा क्षेत्र में स्थित ऑफिसर मैस में प्रवेश कर खुद को बचाया।


एयरफोर्स अधिकारियों की सूचना पर पुलिस पहुंची। लेकिन तब तक वे युवक वहां से भाग निकले। बाद में पुलिस ने कुछ स्थान पर दबिश भी दी, लेकिन युवक हाथ नहीं आए। एसीपी नूर मोहम्मद ने बताया कि रविवार शाम एक युवक को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। इस युवक से मिली जानकारी के आधार पर उसके अन्य साथियों का पता लगाया जा रहा है।


Popular posts
42 हजार 322 लोगों की मौत: अमेरिका में यह आंकड़ा 4 हजार के पार; इटली, फ्रांस और स्पेन में एक दिन में 2 हजार लोगों ने जान गंवाई
Image
यहां ऐप के जरिए लोग डॉक्टर के संपर्क में, कोरोना का शक होने पर मेडिकल टीम घर पहुंच रही
कोर्ट ने केंद्र से कहा- कोरोना से ज्यादा जानें तो दहशत ले लेगी, मजदूरों को समझाने के लिए भजन-कीर्तन करना पड़े तो वो भी करिए
मरकज में शामिल तेलंगाना-आंध्र के हजारों लोगों की तलाश तेज, यूपी में 95% लोग ट्रेस, एमपी में 11 क्वारैंटाइन, राजस्थान ने भी लिस्ट मांगी
Image